Ayodhya

Mar 28 2024, 16:43

राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व रामनवमी मेले की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई

अयोध्या।राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व रामनवमी मेले की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंदिर परिसर में समीक्षा बैठक किया । समीक्षा बैठक कर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व डीजीपी प्रशांत कुमार ।

आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा कि राम जन्म भूमि की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई, बैठक के पूर्व दोनों उच्च अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए । बैठक में राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए गए निर्देश, राम लला के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश, आने वाले श्रद्धालुओं को ना हो कोई दिक्कत, रामनवमी मेले को लेकर दोनों उच्च अधिकारियों के निर्देश, सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश, रामनवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, मेडिकल व्यवस्था व अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए ।

रामनवमी के पर्व पर लगभग 50 लाख श्रद्धालुओ के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद, 17 अप्रैल को मनाया जाएगा रामनवमी, भव्य और दिव्य मंदिर में भगवान राम लला की मनाई जाएगी।

पहली रामनवमी, क्राउड मैनेजमेंट के लिए मुख्य सचिव व डीजीपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, ना हो कोई लापरवाही, आईजी प्रवीण कुमार के मुताबिक सभी निर्देशों का पालन कराया जाएगा।

बैठक में एडीजी जोन अमरेंद्र कुमार सेंगर, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी राजकरण नैय्यर व अन्य अधिकारी रहे मौजूद, बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे ।

Ayodhya

Mar 28 2024, 16:34

भाकपा ने पूर्वआईपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव को घोषित किया फैजाबाद लोकसभा से उम्मीदवार

अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा उम्मीदवार, पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव को फैजाबाद लोकसभा से उम्मीदवार घोषित किया है । फैजाबाद के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय मित्र सेन यादव के बड़े पुत्र हैं पूर्व आईपीएस अरविंद सेन यादव । श्री यादव पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव के बड़े भाई हैं ।

Ayodhya

Mar 28 2024, 16:33

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दी स्वीकृति

अयोध्या । उ0प्र0 राजस्व संहिता 2006 की धारा 31 की उपधारा 2 एवं उ0प्र0 राजस्व संहिता नियमावली के नियम 28 के उपनियम 1 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये मैं नितीश कुमार जिलाधिकारी अयोध्या चकबंदी/सर्वे प्रक्रिया से बाहर आये तहसील सदर एवं तहसील बीकापुर के राजस्व ग्रामों की खतौनी के पुनरीक्षण व खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार/सहखातेदार के गाटों के अंश का निर्धारण करने की स्वीकृति प्रदान करता हूं।

जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील सदर के राजस्व ग्राम दलपतपुर मांझा, सुक्खापुर इटौरा व काजीपुर बिसवां मांझा है तथा तहसील बीकापुर के राजस्व ग्राम तारून, पाराराम व केशरूआ बुजुर्ग है।

Ayodhya

Mar 28 2024, 16:31

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर जिला शिकायत समिति का हुआ गठन

अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिला शिकायत समिति का गठन किया जा चुका है। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या ऋषिराज अध्यक्ष होंगे, इनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह संयोजक सदस्य व मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह सदस्य नामित की गयी है।

उन्होंने बताया कि उक्त समिति पुलिस या एसएसटी या एफएसटी द्वारा की गयी जब्ती के प्रत्येक मामले की स्वतः जांच करेगी और जहां समिति यह पाती है कि जब्ती के लिए कोई एफआईआर/शिकायत दर्ज नही की गयी है या जहां पर जब्ती किसी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल या निर्वाचन अभियान आदि से सम्बद्व नही है तो एसओपी दिनांक 29 मई 2015 के अनुसार समिति इस निमित्त सकारण आदेश पारित करने के बाद ऐसी नकदी आदि को उस व्यक्ति को अवमुक्त किये जाने के लिए तत्काल कदम उठायेगी जिससे यह नकदी जब्त की गयी है।

यदि जब्ती की धनराशि 10 लाख रूपये से अधिक है तो धनराशि अवमुक्त करने से पूर्व आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को भी सूचित किया जायेगा। आम जनता की सुविधा हेतु जिला शिकायत समिति की बैठक प्रत्येक दिन सायं 4 बजे मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या के कार्यालय कक्ष में आयोजित की जायेगी। समिति के संयोजक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अयोध्या के मो0नं0 9454417612 पर भी जब्ती से सम्बंधित शिकायत दर्ज की जा सकेगी। उक्त जानकारी मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ) ममता सिंह ने दी है

Ayodhya

Mar 28 2024, 16:29

विद्यालय में हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या। कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल रिपोर्ट डे मे नन्हे मुंन्हो ने बिखेरी छठा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीनियर भाजपा नेता श्री के. के. मिश्रा, कनक की डायरेक्टर डॉक्टर मधु त्रिपाठी, स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर संजय तिवारी, स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सलाहकार सोनल शुक्ला, एच. आर. ए. एन. तिवारी, कनक की हेडमिस्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी एन यल यू की इनचार्ज प्रीती सिंह ने भगवती सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया । तदुपरांत कनक किड्स स्कूल एल के जी और यू के जी के बच्चों द्वारा माननीय जनो का स्वागत, गीत के माध्यम से करते हुए नर्सरी के बच्चों ने मेरा वाला डांस, और वक्का वक्का, एल के जी के बच्चों ने केसरी के लाल हैंड क्लैप और यूकेजी के बच्चों ने राम आए हैं बेबी डांस गीत पर नृत्य कला के माध्यम से अतिथि जनों का अभिनंदन किया।

सोनल शुक्ला ने श्री के. के. मिश्रा, स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर संजय तिवारी डायरेक्टर डॉक्टर मधु त्रिपाठी को बैच लगाकर स्वागत किया तथा अमर नाथ तिवारी जी ने मुख्य अतिथि को शॉल भेंट की । अवध नगरी के पावन धरती पर स्थित कनक किड्स स्कूल में आज का दिन बच्चों के भविष्य को लेकर अत्यंत शुभ एवं फलदायक रहा । कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा पाण्डेय ने रुचि पूर्ण ढंग से निभाया और कनक की सभी अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से सवारने का कार्य किया। समारोह के अंत में डॉ संजय तिवारी डॉक्टर मधु त्रिपाठी जी ने सभी अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु निर्देशित किए। साक्षी यादव सोनी त्रिपाठी तनु सिन्हा शिल्पी जायसवाल अंजली मिश्रा स्वीटी कौर का अमूल्य सहयोग रहा। स्कूल को सजाने सवारने मे प्रियंका राजभर का विशेष सहयोग रहा।

Ayodhya

Mar 28 2024, 12:00

डिजिटल इण्डिया के बारे में दी गई जानकारी

अयोध्या।डिजिटल भारत विषय पर प्रशिक्षण दिनांक 27 मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवें दिन के अंतर्गत रामखेलावन जगन्नाथ पी.जी. कॉलेज सरिया छतिरवा अयोध्या के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को डिजिटल इंडिया के विषय में सुधीर वर्मा ने बताया उन्होंने कहा। उन्होंने डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा बेहतर ऑनलाइन बुनियादी ढांचे के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाकर नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया एक अभियान है।

इस पहले से ग्रामीण क्षेत्र की हाई स्पीड इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने की योजना शामिल है डिजिटल इंडिया मिशन की शुरुआत 1 जुलाई 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई थी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का उद्देश्य अपने आप में डिजिटल साक्षरता डिजिटल संसाधनों और सहयोगपूर्ण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ध्यान केंद्रित करके भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज के रूप में परिवर्तित करना है इसके माध्यम से सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है।

Ayodhya

Mar 28 2024, 11:59

विजेताओं को किया गया सम्मानित

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या के भवदीय शूंटिंग रेज अयोध्या के 10 प्रतिभागी डॉ डी आर भुवन ,नंदिनी मिश्रा, सपना ,मोहम्मद अशरफ, प्रखर वर्धन ,शिखर वर्धन ,रामसागर पति त्रिपाठी(ए डी बेसिक) अजय सिंह (ब्लॉक पीटीआई)धीरेंद्र मणि त्रिपाठी (प्रोफेसर)ने प्रयागराज में 20 मार्च से 22 मार्च तक चले ईगल आई शूटिंग रेंज में थर्ड प्रयागराज और शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करके अयोध्या पहुंचे ।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों का क्षेत्राधिकारी यातायात अयोध्या डॉ राजेश तिवारी के द्वारा मेडल पहनकर सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वालों खिलाड़ियों ने इसका श्रेय मंडल शूटिंग कोच शनि वर्मा को देते हैं, उनका कहना है कि यह सब कृपा प्रभु श्री राम की है, प्रतिभागियों को भवदीय ग्रुप के प्रबंधक डॉक्टर अवधेश वर्मा एवम डॉक्टर रेनू वर्मा ने बधाई दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।

Ayodhya

Mar 27 2024, 21:57

अयोध्या पुलिस ने जनपद में किया रूट मार्च

अयोध्या। आगामी लोकसभा चुनाव तथा त्यौहारों के दृष्टिगत शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों के साथ विभिन्न स्थानों पर पैदल भ्रमण किया गया, आमजन को कराया सुरक्षा का अहसास कराया जा रहा है ।

इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों/थानाध्यक्षों द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 तथा त्यौहारों होली, रमजान माह के दृष्टिगत जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने हेतु विभिन्न ग्राम/मोहल्लों/कस्बा में किया गया रूट मार्च - मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, आमजन को जागरूक कर/सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है।

Ayodhya

Mar 27 2024, 21:56

पूर्व विधायक स्वर्गीय परशुराम यादव की श्रद्धांजलि सभा में सरकार की कमियों को वक्ताओं ने गिनाया

बीकापुर अयोध्या। तहसील क्षेत्र के जाना बाजार राम जानकी मंदिर के पास पूर्व आयोजित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को देर शाम तक पूर्व विधायक स्वर्गीय परशुराम यादव की श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम चलता रहा है। पूर्व विधायक स्वर्गीय परशुराम यादव की पुत्री रोली यादव के आयोजन पर उक्त कार्यक्रम में जहां हजारों की संख्या में लोग एकत्र रहे। वहीं चुनाव की सर गर्मी के चलते लोकसभा प्रत्याशी लाल जी वर्मा ने पूर्व विधायक के साथ समाज के विकास के लिए किए गए कार्यों को बताते हुए अपनी यादों को ताजा करते हुए।

कहा की परशुराम यादव की कमी समाजवादी पार्टि उनके करीबी लोगों को जीवन भर अखरती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन मायाराम यादव एवं अध्यक्षता पूर्व विधायक स्वर्गीय परशुराम यादव की पत्नी संतोष कुमारी ने किया है।उक्त कार्यक्रम में सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व में कई आंदोलन साथ में करने को बताते हुए पूर्व विधायक स्व. परशुराम यादव की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की यादों की सच्ची श्रद्धांजलि तभी मानी जाएगी। जब आप लोग लगकर लाल जी वर्मा को भारी मतों से जीता देंगे। उक्त श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के सचिव जयशंकर पांडे ने स्वर्गीय श्री यादव की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कम उम्र में ही गरीबों ,मज़दूरों, मजलूमों की लड़ाई का जज्बा लेकर समाज को दिशा देने का प्रयास किया था। लेकिन कम समय में साथ छूटने का दुख व्यक्त करते हुए क्षेत्र और समाज की लंबी क्षति होना कहा है।

मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए गुंडो की सरकार कहां है। जो लोग सरकार के साथ हैं। उन्हें साफ सुथरी छवि का और जो दूसरी पार्टी में है उन्हें भ्रष्टाचारियों गुंडा कहा जा रहा है। लोकतंत्र को बचाने के लिए लाल जी वर्मा को मतदान करने की सलाह देते हुए। सरकार द्वारा विपक्षियों को समाप्त करने के लिए देश के दो- दो मुख्यमंत्री को जेल में ठूस देना कहा है। मौजूदा सरकार में बेरोजगारों को नौकरी देने की जगह पेपर लीक करके पुनः पेपर करवाने के नाम पर लटका दिया जाता है। सरकार के चार सौ पर पर श्री पांडे ने कहा कि उनके आठ नेता टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की जनता के बीच यह सरकार कितनी मजबूत है।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अंबेडकर नगर जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा व्यक्ति के चले जाने के बाद उसकी विचारधारा से लोग चलते हैं स्वर्गीय परशुराम यादव की विचारधारा पर चलकर लोकसभा के प्रत्याशी लाल जी वर्मा को चुनाव जीताने को सच्ची श्रद्धांजलि देना कहा है। उक्त कार्यक्रम की आयोजिका स्वर्गीय परशुराम यादव की पुत्री रोली यादव ने अपने पिता को याद करते हुए और उन्हें रुधे गले से श्रद्धांजलि सभा में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए प्रत्याशी लाल जी वर्मा को मतदान करने पर बल देते हुए। अपने द्वारा किए गए कार्यक्रम मैं किसी भी प्रकार की कमी पर अपनी बेटी और बहन मानकर क्षमा करने का निवेदन किया है। श्रद्धांजलि सभा को भारी गले से संबोधित करती होली यादव ने स्वर्गीय पिताजी के अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करना बताती हुई कहा है कि गोसाईगंज विधानसभा के लिए जो अधूरे कार्य हैं।

उन्हें आप लोगों के द्वारा मौका देने पर पूरा करने का वादा करती हूं। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम जग निषाद ,जमुना वर्मा, राम अवध निषाद ,अतुल यादव, रविंद्र यादव ,गंगाराम यादव ,प्रेम नारायण यादव ,डॉक्टर एम० पी० यादव विजय बहादुर शर्मा, लियाकत, जे पी यादव, बलराम यादव, अर्जुन निषाद, राम सुंदर यादव ,प्रेम नारायण यादव ,जंग बहादुर ,इंद्रपाल यादव, आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार के तानाशाही रवैया को प्रमुखता से लेते हुए मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है।

Ayodhya

Mar 27 2024, 21:55

भाजपा में शामिल हुए विभिन्न दलों के लोग

अयोध्या।अयोध्या ज़िले में सपा और बसपा को झटका लगा । बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी से ज़िला पंचायत सदस्य सोनू पहलवान, ज़िला पंचायत सदस्य मनोज वर्मा , समाजवादी पिछड़ा वर्ग ज़िला अध्यक्ष त्रिभुवन प्रजापति व समाजवादी छात्र संघ जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा सुरेन्द्र वर्मा व संजय वर्मा, दिग्विजय पटेल प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी ने कई ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर उप मुख्यमन्त्री ब्रजेश पाठक के सम्मुख ग्रहण की भाजपा की सदस्यता ली ।

बताया जाता है कि बसपा नेता योगेन्द्र वर्मा भी शामिल भाजपा में शामिल हुए । इस अवसर पर सभी नेताओं का अयोध्या भाजपा कार्यालय पर किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने स्वागत किया ।